Top Story
भाजपा ने अनुभव और युवा-ऊर्जा के अद्भुत संगम का दृश्य प्रस्तुत किया है - धरमलाल कौशिक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि विचार-मंथन की एक लंबी प्रक्रिया से गुजरकर जो प्रत्याशी अब भाजपा की ओर से मैदान में हैं, वे सभी अपनी प्रभावी राजनीतिक भूमिका तथा साफ-स्वच्छ छवि के चलते जीतने वाले हैं। वहीं महिला सशक्तिकरण और किसानों की राजनीतिक क्षमता को निखारने का कार्य किया है। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों में 14 महिलाएं, 01 पूर्व आईएएस, 53 किसान, 04 डाक्टर और 25 युवा (40 वर्ष से कम उम्र) मैदान में हैं। इतनी संतुलित और सुविचारित प्रत्याशी-चयन प्रक्रिया मिशन 65 प्लस में पूरी तरह कामयाब होकर चौथी बार सरकार बनाने में सहायक साबित होगी -
Leave a Comment.