Crime News
राजधानी के दो थानेदारों की छुट्टी, अनेक की अदला बदली : कानून व्यवस्था की समीक्षा एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा 29-Jan-2023
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी के थानों के प्रभारियों की उनके कार्य के आधार पर समीक्षा की है | SSP प्रशांत अग्रवाल ने अनेक थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है साथ ही 2 थानों के प्रभारियों को अटैच कर दिया है | आजाद चौक थाने के टीआई दीपेश जयसवाल को एवं तेलीबांधा थाने के टीआई भावेश गौतम को थानों के प्रभाव से हटा दिया गया है | आजाद चौक थाने में दीपेश जयसवाल की जगह मौदहापारा थाने के नितेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है उसी तरह तेलीबांधा थाने में कोतवाली के टीआई उमेश टंडन को जिम्मेदारी दी गई है | गुढ़ियारी के थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा को उरला कबीर नगर के थाना प्रभारी एलेग्जेंडर की रोको गुढ़ियारी, कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन को तेलीबांधा, पुरानी बस्ती थाना प्रभारी लखन लाल पटेल को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है | मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर आजाद चौक पंडरी के मुकेश सिंह पुरानी बस्ती, टिकरापारा के थाना प्रभारी लखन साय को मौदहापारा, एसीसीयू से अमित कश्यप को कबीर नगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है | राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की इस नई व्यवस्था से कानून की बिगड़ती व्यवस्था को व्यवस्थित करने का एक बड़ा प्रयास किया गया है| CG 24 News-Singhotra*


RELATED NEWS
Leave a Comment.