State News
पलायन कर दूसरे प्रदेश जाते 30 मजदरों को पिथौरा पुलिस ने रोक - कमीशन एजेंट फरार
पलायन करते मजदूरों को रोका, मौके से मेट (कमीशन ऐजेंट) फरार - पिथौरा पुलिस की कार्रवाई
ज्ञात रहे कि दशकों से मजबूर मजदूरों को अन्य राज्यों में काम के लिए पलायन कराया जाता रहा है बकायदा बडी एडवांस राशि दी जाती है जिसे रोक पाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम रहा है क्योंकि पलायन से नहीं रोका जा सकता बल्कि पलायन कराने वालों पर कार्रवाई कर ही रोक लगाई जा सकती है रही इस कड़ी में आज पिथौरा पुलिस द्वारा लगभग 30 मजदूरों को पलायन से रोका गया है पर यह मजदूर एक-दो दिन में एडवांस पैसा के कारण दलालों के संपर्क से फिर पलायन करेंगे
विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन नींद से जागी हैं पर कई गांव लगभग खाली हो चुके हैं चुनाव पर इसका असर जरूर पडेगा
Leave a Comment.