Sports News
मैन ऑफ द मैच जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में हुई सूर्यकुमार की एंट्री 31-Jan-2023

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, तब से ही वो शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या आए दिन एक न एक रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. अब उन्होंने सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और मौजूदा ओपनर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को पछाड़ दिया है. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) जीतने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. 

अफरीदी और रिज़वान से कम पारियों में हासिल किए खिताब

सूर्यकुमार यादव, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान तीनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं. शाहिद अफरीदी ने कुल 99 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच जीते हैं. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान कुल 80 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच जीते हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज़ 47 मैचों में 11 मैन ऑफ द मैच अपने नाम किए हैं. 

इसके आगे रोहित शर्मा 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने अब तक कुल 148 मैचों में यह खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 13 मैन ऑफ द मैच के साथ दूसरे और विराट कोहली 15 मैन ऑफ द मैच के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. 

 

सूर्या का अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

सूर्या अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 20 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों की 18 पारियों में उन्होंने अब तक 28.87 की औसत से 433 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 45 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 47.17 की औसत और 175.64 के स्ट्राइक रेट से 1651 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.