Entertainment News
सफल और धनवान बनने के लिए हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े पहनने वाले व्यक्ति सभी सुख-सुविधाओं से संपन्न होते हैं. 03-Feb-2023

एकादशी व्रत नियम: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण माना गया है. लेकिन गरुण पुराण में एकादशी व्रत के महत्व के साथ ही इसके नियम के बारे में भी बताया गया है. इसके अनुसार एकादशी व्रत में केवल एक पहर ही फलाहार करना चाहिए. इस दिन किसी भी तरह का व्यसन नहीं करना चाहिए, तभी इस व्रत का फल प्राप्त होता है.

साफ और सुंगधित कपड़े: गरुड़ पुराण के अनुसार, गंदे वस्त्र पहनने वाले व्यक्ति का सौभाग्य छिन सकता है. साथ ही ऐसे लोगों पर कभी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती सफल और धनवान बनने के लिए हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े पहनने वाले व्यक्ति सभी सुख-सुविधाओं से संपन्न होते हैं.

तुलसी का महत्व: हिंदू धर्म तुलसी पूजन महत्वपूर्ण है. गरुड़ पुराण में तुलसी के महत्व को लेकर कहा गया है कि, नियमित तुलसी के सेवन से रोगों से मुक्ति मिलती है. साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकार दूर होते हैं. विष्णु जी की पूजा में तुलसी अर्पित करें और इसके बाद प्रसाद के रूप में इसका सेवन करना चाहिए



RELATED NEWS
Leave a Comment.