National News
पीएम मोदी ने 2019 से अब तक 21 बार किए विदेश यात्रा 03-Feb-2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से लेकर अब तक कितनी बार विदेश की यात्रा की, इसके लेकर सरकार ने जानकारी दी गई है। बजट सत्र के दौरान विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में इन यात्राओं का ब्यौरा दिया। उन्होंने आंकड़ें पेश करते हुए कहा कि 2019 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने 21 बार विदेश की यात्राएं की हैं।

इसमें कुल 22.76 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं राष्ट्रपति को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 से अब तक राष्ट्रपति ने 8 विदेश यात्राएं कीं । इस पर 6.24 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए. उन्होंने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के विदेश दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये और प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये खर्च की।

जयशंकर 86 बार विदेश गए
इसके अलावा उन्होंने विदेश मंत्री के दौरे का भी आंकड़ा पेश किया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने 2019 से लेकर अब तक 86 बार विदेश की यात्रा की है. इनमें 20,87,01,475 रुपये खर्च हुए. बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 से लेकर अब तक तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और दो बार यूएई की यात्री की है।

8 में से 7 यात्रा पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने की थी
अगर राष्ट्रपति के विदेश यात्रा की बात करें तो राष्ट्रपति की 8 यात्राओं में से 7 यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी जबकि एक यात्रा वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सितंबर में की थी. महारानी एलिजाबेश-II ने निधन के बाद उन्होंने ब्रिटेन का दौरा किया था।



RELATED NEWS
Leave a Comment.