National News
हर परेशानी दूर करेंगे महादेव, इस विधि से करें शिव आराधना, जीवन भर रहेगी सुख समृद्धि 06-Feb-2023

भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि अगर भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाएं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर तिल और जौ अवश्य अर्पित करें. कहते हैं कि ऐसा करने से भक्तों को सभी प्रकार के पापों से ​मुक्ति मिलती है।

इसके अलावा सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा और आंक्ये का फूल, दूध और गंगाजल अर्पित करें. यह उपाय करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं

यदि कोई व्यक्ति गरीबी या दरिद्रता से जूझ रहा है तो उसे सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. इसके साथ ही ‘दारिद्रदहन स्रोत’ का पाठ करना चाहिए. इससे गरीबी से छुटकारा मिलता है

अगर आपकी कोई मनोकामना है तो उसकी पूर्ति के लिए सोमवार के दिन 21 बेलपत्र लेकर आएं और उन पर ओम नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें कि ओम नम: शिवाय लिखने के लिए चंदन का ही इस्तेमाल करना चाहिए।



RELATED NEWS
Leave a Comment.