National News
सुबह-सुबह डोली धरती, तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप, 15 की मौत, सीरिया में भी कई इमारतें गिरीं 06-Feb-2023

तुर्किये में आज सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। रिपोर्ट मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। भूकंप के 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप( earth quake) भी आया। इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देखकर कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर जनहानि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं

नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड( earthquake record) 

हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है। इसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान ज्यादा होता है। भूकंप कुछ सेकेंड या कुछ मिनट तक रहता है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.