Top Story
राहुल गांधी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलते हुए - क्या-क्या कटाक्ष किए ? जानिए 26-Feb-2023
भारत देश में वर्षों तक राज करने वाले नेहरू परिवार के वारिस राहुल गांधी के पास अपना खुद का मकान नहीं कांग्रेस के रायपुर में चल रहा है राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन राहुल गांधी ने किया खुलासा राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपने आप को बदल लिया है हिंदुस्तान एक भावना है एक सोचने का तरीका है इज्जत है आदर है मोहब्बत है यह जो झंडा है तिरंगा इस भावना का चिन्ह है और जनता ने इस भावना को पूरे देश में फैलाया है यह काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है नेताओं ने किया है और हिंदुस्तान की जनता ने किया है - राहुल गांधी कुछ दिन पहले इंटरव्यू में एक मंत्री ने कहा कि चाइना की इकोनॉमी हिंदुस्तान की इकानामी से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं ? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी कानामी हमसे छोटी थी ? - जो आपसे शक्तिमान है उसे लड़ो मत जो कमजोर है उसी से लड़ो इसको कायरता कहा जाता है - राहुल गांधी सावरकर की विचारधारा जो आपके सामने तगड़ा है मजबूत है उसके सामने सिर झुका दो मत्था टेक दो हिंदुस्तान हिंदुस्तान के मंत्री कह रहे हैं हिंदुस्तान का मंत्री चाइना से कह रहा है कि आपकी का नाम ही हमसे बड़ी है हम आपके सामने खड़े नहीं हो सकते इसको क्या नेशनलिज्म कहते हैं इसको देशभक्ति कहते हैं क्या यह कौन सी देशभक्ति है ? - राहुल गांधी महात्मा गांधी कहते थे सत्य की राह की बात करते थे हम हैं सत्याग्रही वह सत्ता ग्राही r.s.s. बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर लेंगे किसी से भी मिल जाएंगे किसी के सामने झुक जाएंगे सत्ता के लिए यह इनकी सच्चाई है - राहुल गांधी संसद में मैंने अदानी पर सवाल किया 609 से टॉप टेन में कैसे आ गए ? मैंने एक सवाल पूछा कि नरेंद्र मोदी जी आपका अडानी से रिश्ता क्या है ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.