Top Story
छत्तीसगढ़ के जसराज सिंह देश के पहले वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अवॉर्ड विजेता
*World Wide Book of World records & Asia Book of records Holder jasraj*
वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
*Asia Book of records holder*
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
*1. सबसे तेज 2 मिनट में 100 डिविजन सम्स सॉल्व करने वाला देश का पहला छात्र बना जसराज सिंह*
2. सबसे तेज गुणा करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला नन्हा छात्र |
मात्र 10 साल के जसराज सिंह ने देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है |
मास्टर जसराज सिंह पूरे भारत में सबसे तेज, सबसे कम समय में 100 डिवीजन में तीन डिजिट को 1 डिजिट से भाग देने वाले देश के पहले छात्र हैं |
तथा सबसे कम समय में किसी भी 2 डिजिट को किसी भी एक डिजिट से गुणा करके उसका उत्तर बताने वाले रायपुर के जसराज सिंह ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है|
फोर्थ क्लास में पढ़ने वाले जीडी गोयनका स्कूल के छात्र जसराज सिंह बचपन से ही मेधावी रहे हैं | उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए उनकी माता जसप्रीत कौर तथा पिता तरसेम सिंह ने उसे मेंटल अर्थमेटिक क्लासेस में भेजा |
अपने स्कूल की पढ़ाई के अलावा यूसीमैस अबेकस में लगातार 4 वर्षों से अर्थमैटिक का ज्ञान प्राप्त कर जसराज ने ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है |
मास्टर जसराज बड़े होकर अपने नाना देवेंदर सिंह ढिल्लन की तरह समाज सेवा करना चाहते हैं, वे अपने नाना देवेंदर सिंह ढिल्लन को अपना आदर्श मानते हैं | जसराज को गुरुद्वारे जाना और कीर्तन शबद सुनना अच्छा लगता है |
*इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जसराज सिंह ने अनेकों रिकॉर्ड प्राप्त किए हैं |*
जसराज सिंह का कहना है कि बड़े होकर आर्मी के माध्यम से देश सेवा करूंगा |
अपनी इस उपलब्धि के लिए जसराज सिंह अपने माता-पिता, नाना - नानी तथा अपनी कोचिंग टीचर वंदना तांगसे के मार्गदर्शन एवं सहयोग को प्रमुख कारण बताते हैं | CG 24 News
More Photo
More Video
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
*स्मार्ट राजधानी के स्मार्ट शौचालय की कहानी* 11-Mar-2023
-
-
-
-
Leave a Comment.