Sports News
टेस्ट करियर को लेकर आलोचकों ने उठाया सवाल...तो रोहित शर्मा ने बल्ले से दिया बेहतरीन जवाब... 03-Oct-2019

नई दिल्ली। सीमित ओवरों के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली बार बल्लेबाजी करने आए थे। इस मैच से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर आलोचक लगातार सवाल खड़ कर रहे थे और रोहित को टेस्ट का खिलाड़ी मानने से इनकार कर रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में बेहतरीन शतक जड़कर सभी की बोलती बंद कर दी है।

Rohit Sharma

 

विशाखपटनम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने उतरे थे और दोनों ही बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। रोहित ने 54वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 15द गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक लगाया।

Rohit Sharma

रोहित के टेस्ट करियर के बारे में बात करे तो उन्होंने अपना अंतिम शतक साल 2013 में वोस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद लगातार उनके टेस्ट करियर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। केएल राहुल की जगह टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए रोहित ने शतक जड़कर दिखा दिया कि वो सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.