Top Story
छत्तीसगढ़ का बजट एक नजर में : आगामी विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए तो नही ! 06-Mar-2023
*भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं* शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी। 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के इतिहास में 17 लाख 96000 किसानों को 8744 करोड़ के लिए माफी का लाभ देने का काम केवल हमारी सरकार ने किया है 9000 के आधार सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया 2019 किसानों मजदूरों व नर्सिग परिवारों महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण हुआ है छत्तीसगढ़ी तीसरा ग्रामीण खेलकूद एवं लोक संस्कृति को पुनः सहेज कर अन्य छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के चिन्हारी को आधार मानकर हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जनता के छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए तमाम बाधाओं के बीच भी हम अपने निर्णय पर अडिग रहे किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ देने के लिए राजीव गांधी किसान योजना की शुरुआत की गई 2018 के धान फसल के लिए किसानों को 6000 22 करोड़ के पोषाहार राशि भुगतान करने का काम हमारी सरकार ने किया है गौरव की बात है कि मात्र 4 वर्ष की अवधि में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में पहचान मिली है देश के अन्य राज्यों में भारत सरकार ने भी समय-समय पर इसे रेखांकित किया है इसके लिए मैं प्रदेशवासियों को साधुवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से हमारी सोच को सही साबित करने का काम किया है इस पर पुराने किसानों को तो हमने सर्वाधिक धान खरीदी का नया किर्तीमान किया है शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जाएगी रोजगार एवं पंजीयन केंद्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होगी उन्हें अधिकतम 2 वर्ष तक ₹25 प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की घोषणा करता हूं जिसके लिए 250 करोड का नवीन में रखा गया है राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण का आधार बने उपज की खरीदी एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर वनवासियों को आर्थिक स्वालंबन की दिशा में भी सार्थक काम हुआ है आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय ₹3250 से बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह टीकाकरण 40660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मासिक मानदेय की राशि 6500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹10000 दिव्यांगों एवं विधवा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत भी जाने वाली मानसिक मासिक पेंशन की राशि साड़ी 300 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹4500 से बढ़ाकर ₹7500 प्रतिमाह करता हूं विद्यालयों में कर स्वच्छता कर्मियों का मानदेय ₹25 से बढ़ाकर ₹28 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं राज्य के आपत्ति विपत्ति एवं प्रशासनिक कार्यों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने वाले होमगार्ड के जवानों के मामले में न्यूनतम ₹6200 और अधिकतम ₹6400 की घोषणा करता हूं जाने वाली सहायता राशि को ₹25000 से बढ़ाकर ₹50000 किए जाने की घोषणा करता हूं इसके लिए 38 करोड़ का प्रावधान प्रदेश के उच्च गुणवत्ता की मूलभूत सुविधाओं के विकास के विकास हेतु अधोसंरचना विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न शहरी अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की तर्ज पर शहरी क्षेत्र भी निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी और योगी पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान है ऐसी बातों को पब्लिक स्कूलों की भांति अंग्रेजी माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2020 21 में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यालय भवन हेतु सहायता एवं आधुनिक साधन उपलब्ध कराने के लिए नवा रायपुर अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है [3/6, 12:43] Lovee Singhotra: 101 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव 870 करोड़ का प्रवाधान है [3/6, 12:44] Lovee Singhotra: दो संहिता के प्रचुर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है आर्थिक स्थिति अध्यक्ष महोदय अब मैं राज्य के आर्थिक स्थिति का विवरण सदन के सामने प्रस्तुत करता हूं [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: रेशम के अनुसार इस भाव पर वर्ष 2021 22 की तुलना में चालू वर्ष के सकल राज्य घरेलू उत्पाद उत्पाद में 8% की वृद्धि का अग्रिम अनुमान है जबकि इसी अवधि में भारत सरकार के सकल घरेलू उत्पाद में 7% वृद्धि के अनुमानित वर्ष 2022 23 मई भाव पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद वर्ग 2021-22 में 406416 करोड़ से बढ़कर 2022 23 में 457608 तारों होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.60% अधिक है 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय ₹120700 की तुलना में वर्ष 2022 में ₹133898 होने का अनुमान है कि गत वर्ष की तुलना में [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: कितना सुकून के गुणवत्ता परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान इन सभी प्रयोगशालाओं को एनपीएल से संबद्धता दिलाने हेतु प्रथक प्रथक से बजट में रखा गया है [3/6, 12:48] Lovee Singhotra: संबंधित आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु नवा रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना की जाएगी इसके लिए नवीन मत में दो कोरोनावायरस का प्रधान विकासखंड मुख्यालय के में स्कूल को उद्यानिकी फसलों की गुणवत्ता पूर्ण और रोपण उपलब्ध कराने हेतु हाईटेक नर्सरी की खदान में पान अनुसंधान केंद्र की स्थापना एवं भवन निर्माण हेतु नवीन मदमे 25000000 का प्रधान [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *- चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।* *- केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।* *- राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।* *- प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।* [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *- चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।* *- केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।* *- राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।* *- प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।* [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं* शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी। 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज। [3/6, 12:51] Lovee Singhotra: *उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी* : *छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।* *1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।* *राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।* *रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।* *- आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।* *- विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।*। CG 24 News-Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.