Rajdhani
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा की गई नगर निगम और नगर पलिका में अवकाश की घोषणा से समाज में उत्साह का माहौल 18-Mar-2023

राजाराम  साहिब जी के 63वां बरसी महोत्सव शदाणी दरबार में आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी शामिल होकर राजाराम साहिब जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर संतश्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने पारवानी जी को सरोपा भेंट कर आशीर्वाद दिया।
आयोजित बरसी महोत्सव में  प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भी शामिल हुए। सिंधी  समाज के महानुभावों के निवेदन पर आगामी चेट्रीचंड्र पर राज्य के नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में शासकीय अवकाश की घोषणा की है जिसे लेकर पूरे सिंधी समाज में उत्साह का माहौल है।
छत्तीसगढ़ सिंधी समाज द्वारा लंबे समय से चेट्रीचंड्र पर अवकाश की मांग की जा रही थी जिसके पूरे होने पर पूरा सिंधी समाज माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता है।

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.