Crime News
बीजापुर में नक़ली ऑयल बेचने वाले कालाबजारियों पर हुई कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई - रहें सावधान 18-Mar-2023

बीजापुर में नक़ली ऑयल बेचने वाले कालाबजारियों पर हुई कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई 

जयभावनी हीरो शो रूम, महालक्ष्मी ऑटोपार्ट्स सहित 4 में नकली ऑयल बरामद

 

बीजापुर में नक़ली ऑयल बेचने वाले कालाबजारियों पर हुई कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई जयभावनी हीरो शो रूम, महालक्ष्मी ऑटोपार्ट्स सहित 4 में नकली ऑयल बरामद हीरो मोटर बाइक शो रूम म बीजापुर- बीजापुर के मोटरसायकिल शो रूम में बिकता है नकली ईंजन ऑयल। गरीबो के जेबों पर डाका डालने वाले डकैत खुलेआम सैकड़ों बोतल नकली ऑयल अपने दुकानों में रखकर खपा रहे हैं। इन दुकानदारों के शिकार हर वर्ग, उम्र और ओहदेदार व्यक्ति हैं। इसका खुलासा खुद कैस्ट्रोल कंपनी के कर्मचारी की शिकायत के बाद हुई छापामारी से हुआ है। बीजापुर नगर में संचालित 4 दुकानों में छापा मारा गया है जिसमें महालक्ष्मी ऑटोपार्ट्स, मां भवानी हीरो होंडा, शमीम ऑटो और साईं सायकल और मोटरसायकिल शामिल हैं। कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल कंपनी अपने ब्रांड के अहमियत को बरकरार रखने और ग्राहकों को सुविधा देने समय समय पर अलग अलग ऑटोपार्ट्स में बिक रहे ईंजन ऑइल की जांच के लिए करवाती रहती है। जिसके तहत ऑटोपार्ट्स और मोटरसाईकल रिपेयरिंग दुकानों में कंपनी के कर्मचारी ग्राहक बनकर जाते हैं और पुख्ता सबूतों के बाद पुलिस थाने में सूचना के आधार पर नकली ऑइल विक्रेताओं पर दबिश देकर कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही एक मामला बीजापुर में आया है। बीजापुर कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि बीजापुर नगर के 4 दुकानों में छापामारी कर नकली इंजन ऑयल की खेप बरामद कर कॉपीराइट एक्ट 1957 को धारा 63 और 64 के तहत कार्रवाई की गई है। बीजापुर के हीरो शोरूम में भी छापामार कार्रवाई की गई है जहां से 27 बोतल नकली ऑइल बरामद हुई है। इस कार्रवाई से स्पष्ठ हो गया है कि बीजापुर के यह लालची दुकानदार गरीबों के गाड़ियों के इंजन की उम्र तय समय से पहले ही खत्म करके मोटा मुनाफा कमा रहे है। सलमान चंद्रगिरी की रिपोर्ट

More Photo
  • बीजापुर में नक़ली ऑयल बेचने वाले कालाबजारियों पर हुई कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई - रहें सावधान
  • बीजापुर में नक़ली ऑयल बेचने वाले कालाबजारियों पर हुई कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई - रहें सावधान
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.