State News
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली गिरफ्तार… 23-Mar-2023

बस्तर।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए है, वहीं 5 नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया है। और जिले में सर्चिंग जारी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम एर्राबोर थाना अंतर्गत ग्राम कोत्तालेंड्रा जंगल के पास उपस्थित है। सूचना पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानों और डीआरजी के बल को नक्सलियोें द्वारा घटना को अंजाम देने से रोकने के लिये नक्सल अभियान पर कोत्तालेंड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।

लगभग 11.30 बजे कोत्तालेंड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए।

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.