State News
आज छत्तीसगढ़ का सिंधी समाज तरक्की की राह पर है : बृजमोहन 23-Mar-2023
रायपुर  पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल बीटीआई ग्राउंड में आयोजित चेट्रीचंद महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित सिंधी समाज को संबोधित करते हुए कहा की भगवान झूलेलाल हमारे हिंदू समाज के आराध्य और अवतार है। उनकी उपासना का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ का सिंधी समाज तरक्की की राह पर है और छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश की खुशहाली में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लिए यह दौर काफी सुखद है। जीर्णोद्धार के बाद काशी विश्वनाथ, महाकाल और सोमनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता अब देखते ही बनती हैं। अयोध्या में प्रभु राम लला का मंदिर लोगों के लिए स्वप्न था, स्वप्न भी अब साकार रूप ले रहा है। बृजमोहन ने कहा कि आज हिंदू समाज जागृत हो रहा है। हमें कुरूतियों और भेदभाव से मुक्त खुशहाल हिंदू राष्ट्र का निर्माण करना है जहां हर कोई खुशहाल हो, समृद्ध हो। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित समाज के पदाधिकारी व सहयोगी, साथी मौजूद थे।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.