Top Story
....राम मंदिर नही है हमारा चुनावी मुद्दा रवि शंकर प्रसाद ...... 29-Oct-2018
रायपुर- भारत को नए विमान मील इसके लिए अटल जी ने कोशिश की थी । 2004 को हम चुनाव हार गए और 10 साल तक इंकॉ सरकार असामंजस्य में थी कि इंनको विमान चाहिए या नही । 2010 जनवरी में मनमोहन सरकार ने ये तय किया कि इन्हें रॉफेल दसौद की जरूरत है। 12 साल के बाद इन्होंने इसे योग्य माना फिर रोक दिया । आखिर क्यों ? फिर हमारी सरकार आयी और वायुसेना के बेड़ो की कमजोर होती ताकत को मजबूत करने हमने खरीदने का मन बनाया । 36 विमान खरीदे गए क्योंकि 1 बेड़े में 18 विमान आते है ऐसा करके 2 बेड़े तैयार हो जाएंगे बाकी यहां बनेगें भारत में इसकिये यूपीए ने जो दाम तय किया उसकी कीमत एनडीए द्वारा तय किये दाम से 9% कम है । राहुल गांधी के झूठ को मैं बताना चाहता हूं कि यहां जो विमान बनेगा वो लगभग 30 करोड़ का होगा ऐसा वो कहते है । कम्पनी के सीईओ कह रहे है कि एक विमान 8 सौ करोड़ का है । कांग्रेस आखिर कौन सी बात कर रहे हैं उनका और राहुल का स्वर वही है जो पाकिस्तान कर रहा है । क्योंकि पाकिस्तान चाहता है कि भारत वायुसेना मजबूत न हो । यही काम कांग्रेस कर रही है । दिक्कत कांग्रेस की ये है कि उनके दामाद बाबू के एक मित्र जो काम मिलने वाला था वक नही मिल पाया । *राम मंदिर पर बोले* मैं देश का कानून मंत्री हु मेरे दायरे है मैं इसमें कुछ नही बोलूंगा क्योंकि ये कोर्ट में लंबित मामला है । ये देश वासियों इन विषय है सब चाहते है मंदिर बने । *राहुल के मंदिर दर्शन और कहा* एक तरफ आप अपने शिवभक्त होने का प्रमाण दे रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ आपके ही पार्टी के लीडर शशी थरूर शिवलिंग पर किस्य तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं । ये नाटक नही चलेगा राहुल गांधी आपका उज्जैन में शिव का दर्शन और शिव पर अपमान जनक टिप्पणी ये सब नही चलेगा ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.