Crime News
कैश वैन लूटने वाले नागरिकों की मदद से तुरंत पकड़ाए 06-Oct-2019
डीजीपी डीएम अवस्थी ने खुलासा करते हुए बताया कि बेमेतरा जिले में sbi की में ब्रांच से कैश वैन नवागढ़ की ओर जा रही थी... जिसे 13 किमी दूर होण्डासिटी कार से आए बदमाश कैश लूट कर फरार हो गए... आस पास के सभी जिलों के एसपी आईजी को सूचने दिया गया... जिसके बाद सभी तरफ नाकाबंदी की गई... पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा बनाई गई जनमित्र योजना के ज़रियो लोगो के पास सूचना पहुंचाई गई.. जिससे गांव वालों ने इस गाड़ी को देखा तो पत्थर मार कर रोका, और एसपी को सूचना दी.सारे अपराधी पकड़े गए... 80 लाख रुपये बरामद, 20 लाख रुपये अब भी ढूंढा जा रहा है... आरोपीई हरियाणा के रहने वाले हैं... रायपुर से ही होण्डासिटी कार लूटी गई थी... जिसके बाद आरोपियों ने किया था बचने के लिए फायर..पुलिस ने घेरा बंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा... पुलिस ने एक आरोपी को किया पेश, बाकी 3 आरोपी अस्पताल में भर्ती... पुलिस के जनमित्र नेटवर्क की वजह इस लूट का हुआ खुलासा- डीजीपी हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी- डीजीपी एक आरोपी को किया गया पेश, तीन अन्य आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में किया गया है दाखिल... यह कारवाई उत्कृष्ट पुलिसिंग और आम नागरिक के बीच अच्छे संबंध का नतीजा है... कुल 1 करोड़ 64 लाख की हुई थी लूट... अभी आरोपियों से पूछताछ के बाद कल इस घटना के मामले में और भी कई खुलसे होंगे... आरोपियों के नाम.. अमित पिता बलवंत, रोहतक कुलदीप मालिक, रुड़की रिंकू उर्फ जसवंत हुडा, धामड़ सोनू उर्फ संजीत हुडा, जिला रोहतक... 2 रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस भी आरोपियों से किया गया जप्त... किसी बड़े अंतराजीय गिरोह होने की संभावना... हरियाणा पुलिस से भी किया जाएगा सम्पर्क


RELATED NEWS
Leave a Comment.