State News
अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता से कांग्रेस का बेड़ा गर्क हो रहा है - उपासने
रायपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस में दलीय लोकतंत्र के नाम पर जिस तरह अमर्यादित आचरण को अनदेखा करने का काम होता रहा है, उसका ही यह परिणाम है कि अब एक पार्षद अपने प्रदेश प्रभारी से धमकी भरी भाषाओं में अपनी बात कहने का दुस्साहस कर लेता है। उपासने ने राजधानी के अखबारों में छपी उक्ताशय की खबर पर कहा कि वायरल वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को टिकट वितरण के मामले में एक पार्षद सीधे यह कह रहा है कि यदि किसी और को टिकट दी तो वह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगा। उक्त पार्षद खुद रायपुर दक्षिण से टिकट का दावेदार है, और इधर कांग्रेस में हाल ही शामिल हुए एक पत्रकार का नाम सामने आ रहा है। भाजपा प्रवक्ता उपासने ने कहा कि कांग्रेस में अब अराजकता की पराकाष्ठा है और अपनी बात मनवाने के लिए कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ अमर्यादित आचरण करने से भी नहीं हिचकिचाते। अनुशासनहीनता और उच्छृंखलता ने कांग्रेस का पहले से ही बेड़ा गर्क कर रखा है, अब इस नए वीडियो के चलते कांग्रेस की बची-खुची राजनीतिक संभावनाएं भी गर्क होते देर नहीं लगेगी।
RELATED NEWS
-
सेंट्रल जेल में एक और कैदी की मौत : मचा हड़कंप 20-Sep-2024
Leave a Comment.