State News
BREAKING NEWS- बीजापुर : एन एच 63 मददेड डोर हास्पिटल के सामने दुपहिया वाहन दुर्घटना मे चालक की मौके पर मौत 09-Oct-2019

रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट- बीजापुर। जिला से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत-मददेड की एन.एच.63 की घटना है जहां मध्यरात्रि मिनकापल्ली निवासी सुरेश पारेट भोपालपटनम से अपने ग्राम की ओर दुपहिया वाहन से तेज रफ्तार से आने के दौरान डोर हॉस्पिटल के सामने बाइक दुर्घटना होने से मौके पर ही मृत्यु हो गई इस तरह की घटनाएं बीजापुर जिले की सभी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है लोगों को प्रशासन द्वारा बार-बार नया आरटीओ नियम बताते रहते हैं उसके बावजूद भी बिना हेलमेट पहने लोग दुपहिया वाहनों की सवारी तेज रफ्तार किया करते हैं खामियाजा एक्सीडेंट होने के दौरान घायल बहुत कम जान ज्यादा गवाया जा रहा है इस तरह की घटनाएं होती है तो चर्चा का विषय बन जाता है सवाल सबसे बड़ी या है कि जिला प्रशासन की बार-बार एलमीट पहनने की जानकारी गाड़ियों के मालिकों को दिया जाता है।तेज रफ्तार मे गाडी चलाने स्टांट को लेकर नही करने लोगों को जागरूक अभियान  समय-समय चलाकर कर दिया जाता है, फिर भी अनुशासन पर कोई कहीं देखने को नहीं मिल रहा है यह सबसे बड़ी दुख की बात है जब तक यहां की स्थानीय लोग इसे नहीं समझेंगे यह समझाने के बावजूद भी नासमझ  के बराबर है और कितनी दुर्घटनाएं होगी और कितने लोग मौत के मुंह मे जायेंगे सबसे बड़ी सवाल है सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन की सबसे बड़ी भूमिका इस क्षेत्र में रहेगा देखने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले ही नशे में धुत गाड़ी चालक को 17000 फाइन लगाया गया जिला सत्र न्यायालय बीजापुर द्वारा  इससे भी लोगों को सीख नहीं मिल रहा।  एक बात में कहा जाए तो नजर हटी दुर्घटना घटी या आरटीओ नियमों को अनदेखा करना महत्वपूर्ण कारण है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.