National News
जय का हुआ है विकास - विकास की जय नहीं : अभिषेक मनु सिंघवी 04-Nov-2018
रायपुर:-कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है । जहाँ उन्होंने राजधानी रायपुर कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित किया पूरी प्रेसवार्ता के दौरान अभिषेक ने भाजपा के पुत्रप्रेम पर जमकर सवाल उठाए ओर कहा की भाजपा के राज में केवल जय का विकास हु विकास की जय नही। अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के बेटों का विकास बुलेट ट्रेन की गति से हो रहा है। भाजपा सरकार के राज में सभी पर कारवाही होती है लेकिन पनामा पेपर लीक में सरकार चुपी साध लेते है | CG 24 News के लिए आदित्य त्रिपाठी की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.