State News
सिख परिवार की सहायता हेतु आगे आया सिख समाज 30-May-2023
चरोदा भिलाई के सिख परिवार की सहायता हेतु आगे आया सिख समाज चरोदा भिलाई में सनी बजाज कl परिवार स्टेट बैंक के पीछे निवास करता है lपरिवार दो भाई तथा तीन बहनों का है इनके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका हैl यह लोग वर्ष 1988 से इस स्थान पर निवासरत हैl तथा इनके द्वारा डेरी का संचालन किया जाता है इसी के माध्यम से उनके परिवार का भरण पोषण भी होता है l विगत कुछ दिनों पूर्व चरोदा भिलाई के पार्षद वेंकट रमन से किसी बात पर विवाद हो जाने के कारण नगर निगम चरोदा भिलाई के माध्यम से दिनांक 10 मई को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा इन को नोटिस दिया गया की उनके निवास स्थान से डेरी को नगर से बाहर स्थानांतरित किया जाए नहीं तो इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह परिवार इस नोटिस से सदमे में आ गया तथा इनके द्वारा रायपुर तथा दुर्ग भिलाई के सिख समाज प्रतिनिधियों से संपर्क किया गयाl प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल कोषाध्यक्ष गुरमीत गांधी उपाध्यक्ष सरदार पलविंदर सिंह रंधावा मीडिया प्रभारी सरदार हरपाल सिंह सुपेला गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह तथा कैंप गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह छत्तीसगढ़ पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सीएस बाजवा समाजसेवी श्रीमती हरविंदर कौर के द्वारा श्री बजाज के निवास पर जाकर उनसे संपर्क किया गया | स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया कि वार्ड पार्षद वेंकट रमन स्वयं भी अपने निवास स्थान पर डेरी चलाता है l इसके अतिरिक्त अन्य अनेक लोगों के द्वारा अपने निवास स्थान पर डेरी का संचालन किया जा रहा हैl सिख समाज के पदाधिकारियों द्वारा उन सभी लोगों के निवास का अवलोकन किया गया इसके पश्चात वेंकटरमन पार्षद से दूरभाष पर संपर्क किया गया पार्षद वेंकट रमन द्वारा बताया गया कि मैं नगर निगम चरोदा में किसी आवश्यक बैठक में उपस्थित हूंl सिख समाज के पदाधिकारी नगर निगम चरोदा भिलाई के कार्यालय पहुंचे वहां पर पार्षद वेंकट रमन महापौर निर्मल कोसरे के कक्ष में अन्य पार्षदों के साथ उपस्थित थे l महापौर निर्मल कोसरे ने सिख समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया तथा विस्तार से प्रकरण पर चर्चा की, महापौर द्वारा बताया गया कि प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने के कारण नोटिस जारी किया गया है , वेंकट रमन के द्वारा स्वीकार किया गया कि मैंने शिकायत की है, तब उनसे कहा गया कि वह स्वयं भी डेरी चला रहे हैं तो उनका कहना था कि मेरे डेयरी के कारण से क्षेत्र में कोई गंदगी नहीं हो रही है और इसलिए मेरी कोई शिकायत नहीं है | नोटिस की कार्यवाही सिर्फ उनके विरुद्ध की जाती है जिनकी शिकायत प्राप्त होती हैl इस पर सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि साफ सफाई कराना नगर निगम का कार्य है और संबंधित सनी बजाज के परिवार को हम निर्देशित करेंगे कि वह गंदगी को नाली में ना बढ़ाएं तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें l महापौर द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी के भी साथ कोई भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नहीं होगी और सभी निवासियों को एक दूसरे की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूर्ण साफ-सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है l महापौर और सिक्ख समाज के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई और दोनों पक्षों के द्वारा सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए परस्पर एक दूसरे का धन्यवाद किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से परस्पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गयाl


RELATED NEWS
Leave a Comment.