State News
बंगाल के रामायण की हुई अद्भुत प्रस्तुति 03-Jun-2023

रायगढ़. जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज समापन हो रहा है. बंगाल के रामायण की अद्भुत प्रस्तुति हुई. यह मूल रूपअनुवाद से कृतिवास के रामायण पर आधारित है। यह वाल्मीकि का ही नहीं है अपितु उनकी कल्पनाशीलता भी इसमें है।

कृतिवास ने श्रीराम के कोमल पक्षों को उभारा है, वे बहुत भावुक हैं और चूंकि अरण्य कांड में सीता हरण जैसे कारुणिक प्रसंग हैं अतएव यह भावुकता इस कथा में स्पष्ट रूप से उभरती है। सुमधुर बांग्ला भाषा में यह कथा हो रही है और बात दंडकारण्य की हो रही है। यह भारत की अद्भुत सांस्कृतिक एकता है। बंगाल से कृतिवास से लेकर तमिल के कम्बन तक सबके सृजन की भूमि एक ही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.