Crime News
शराब पीने हेतु पैसा नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अर्जुन पाटले गिरफ्तार 05-Jun-2023
विवरण - प्रार्थी सतीश कुमार सोनी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिठौला जिला सिधी म0प्र0 का निवासी है जो अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम मानिकचौरी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 04.06.2023 को सुबह करीब 08.30 बजे हाईवा वाहन में भरे मूरम को खाली करने ड्रायवर राकेश यादव व अपने साथी रवि कुमार के साथ दादरझोरी रोड मानिकचौरी गया था तथा तीनों मुरम खाली कर रहे थे, उसी समय अर्जुन पाटले वहां पर आया और प्रार्थी तथा उसके साथी रवि को तुम लोग बाहर के लोग यहां पर आकर काम कर रहे हो मेरे को शराब पीने के लिए 500 रू0 दो बोला जिस पर प्रार्थी द्वारा क्यों पैसा दुंगा मैं स्वयं काम करने आया हूं, कहने पर अर्जुन पाटले अपने पेंट के जेब में रखें बटनदार चाकू को निकालकर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से उसके पेट में वार करने लगा, जिसे प्रार्थी हाथ में रोका तो उसके बायें हाथ के अंगुठा और उंगली के बीच चाकू लगा, उसी बीच प्रार्थी का साथी रवि कुमार सिंह बीच बचाव करने आया तो उसे भी चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ के कोहनी के पास चोट लगा शोर मचाने पर अर्जुन पाटले फरार हो गया। जिस पर आरोपी अर्जुन पाटले के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 327, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी, वाहन के चालक सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अर्जुन पाटले के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी अर्जुन पाटले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 
 
गिरफ्तार आरोपी- अर्जुन पाटले पिता स्व. अजय पाटले उम्र 25 साल निवासी ग्राम मानिकचौरी थाना अभनपुर रायपुर।


RELATED NEWS
Leave a Comment.