Top Story
भाजपा के सांसद जगदम्बिकापल ने किया रमन गुणगान --
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा सांसद जगदम्बिकापल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए है।राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में पत्रकारों से मिले और उनके सवालों का जवाब दिया - जिसमें उन्होंने 15 साल की भाजपा सरकार के विकास के दावे पेश किए। किस प्रकार कांग्रेस की सरकार में विकास के मामले में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य कहलाता था - लेकिन अब पूरे देश मे छत्तीसगढ़ की चर्चा है - अब राज्य नक्सलियों के लिये नही नया रायपुर के लिए जाना जाता है -
Leave a Comment.