Top Story
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया गोंचा गुड़ी का शुभारंभ : भगवान जगन्नाथ से मांगा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। डॉ. सिंह श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित नेत्रोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान के 13 स्वरुपों के दर्शन किए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर गोंचा गुड़ी का शुभांरभ किया और रथयात्रा के सम्मान में तुपकी चलाई। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, सांसद श्री दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत बस्तर की अध्यक्ष श्रीमती जबिता मंडावी, जगदलपुर नगर निगम के सभापति श्री शेषनारायण तिवारी, कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत पाण्डे, गोंचा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाणीग्राही सहित आरण्यक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
RELATED NEWS
-
भारी मतों से जीते सुनील सोनी 23-Nov-2024
-
सुनील सोनी की जीत का फासला लगातार बढ़ रहा 23-Nov-2024
Leave a Comment.