Top Story
रायपुर जिले में 167 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में - 7 बनेंगे विधायक - 15 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया
रायपुर 05 नवंबर 2018/ रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए आज नाम वापसी के दिन 15 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अब 167 प्रत्याशियों को बीच चुनावी मुकाबला होगा. रायपुर नगर दक्षिण में सबसे ज्यादा 46 प्रत्याशी हैं, वहीं सबसे कम अभनपुर विधानसभा में 12 प्रत्याशी एक दूसरे के विरुध्द चुनाव लडेगें. दूसरे नंबर में रायपुर नगर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से 37 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि यहां से एक भी प्रत्याशी ने आज अपना नाम वापस नहीं लिया. वहीं नाम वापसी के बाद अब धरसींवा में 16, रायपुर ग्रामीण से 22, रायपुर नगर उत्तर से 18 तथा आरंग से 16 प्रत्याशी चुनाव लडेगें।
Leave a Comment.