Top Story
प्रदेश में क्रिकेट का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन "FESTIVAL OF CRICKET" का कार्यक्रम प्रकाशित 15-Oct-2019
रायपुर 15 अक्टूबर2019-छत्तीसगढ़ प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कमी नही है, किंतु उचित अवसर ना मिल पाने के कारण हमारा प्रदेश क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में भी काफी पिछड़ा है, छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि प्रदेश की रणजी टीम में काफी संख्या में अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, इसी तरह IPL में भी प्रदेश के खिलाड़ियों की भूमिका नगण्य है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़े मंच व अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 15 दिसम्बर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक FESTIVAL OF CRICKET का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत संभाग स्तर पर क्रिकेट टेलेंट हंट प्रतियोगिता कराकर, प्रत्येक संभाग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 30-30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, तत्पश्चात प्रदेश स्तर पर मार्च में प्रतियोगिता चयनित 150 खिलाड़ियों को विभाजित कर प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों की टीमों में समाहित कर, IPL- इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता कराई जायेगी। प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदेश के उद्योग व व्यापार जगत को साथ जोड़ने कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट, प्रदेश में दिव्यांग महिला व पुरुष खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ जनप्रतिनिधि, नागरिक, डॉक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिकारी व पत्रकारों के मैत्री मैच भी आयोजित कराये जाएंगे। वहीं संस्था द्वारा सामाजिक स्तर पर युवाओं को एकजुट करने वाले आयोजन JPL- सीजन 4 टूर्नामेंट 22 दिसम्बर से प्रस्तावित की गई है, जिसमें प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों के युवा खिलाडियों की 32 टीमों के साथ समाज की महिला वर्ग व 15 वर्ष आयु के नवोदित खिलाड़ी काफी संख्या में FESTIVAL OF CRICKET के अंतर्गत हिस्सा लेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.