Top Story
भाजपा ने हमारे समाज को बांटने का काम किया - सतनानी गुरु बालदास 06-Nov-2018
चुनाव के ठीक पहले सतनानी गुरु बालदास और उनके पुत्र खुशवंत सहाय कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और भुवनेश्वर कलिता की मौजूदगी में बालदास और खुशवंत ने कांग्रेस प्रवेश किया। इनके साथ सतनामी समाज के कई पदाधिकारी व लोगों ने भी कांग्रेस प्रवेश किया। इस मौके पर पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पतन के लिए गुरुओं ने हमारी पार्टी में भरोसा किया है | उन्होंने कहा कि गुरुओं के आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है | वहीं गुरु बालदास ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है हमारे समाज में भेदभाव व जातिवाद का आडंबर फैला रही है। CG24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.