National News
Big Breaking - नारायणपुर : 51 भरमार बंदूक के साथ 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर - 06-Nov-2018
नारायणपुर. नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां 62 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने अपने हथियार डाल दिए है, जिसमें नक्सलियों ने अपने पास रखे 51 भरमार बंदूक भी पुलिस को दिए है। नारायणपुर के सोनपुर में कैंप खुलने के बाद नक्सलियों में काफी दहशत फैलने की खबर आ रही थी। कैंप खुलने के बाद फोर्स लगातार आसपास के जंगलों की सर्चिंग कर नक्सलियों को बैकफुट पर ला रहे थे। वहीं पुनर्वास योजना के चलते भी सोनपुर एरिया के 62 नक्सलियों ने बस्तर रेंज आइजी विवेकानंद सिन्हा के सामने आत्मसर्मण किया है। साथ उनके पास रखे 51 नग भरमार बंदूक भी पुलिस के सामने डाल दिए। पुलिस के लिए बड़ी सफलता जवानों का सोनपुर इलाके में कैंप खोलने का एक ही मकसद था वहां के लोगों की सुरक्षा और वहां के नक्सल गतिविधियों पर नजर रखना, इसी से नक्सली अपनी खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए है।
More Photo
  • Big Breaking - नारायणपुर : 51 भरमार बंदूक के साथ 62 नक्सलियों ने किया सरेंडर -
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.