State News
2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान लोगों की तत्परता से सही सलामत बच गया - फिंगेश्वर गरियाबंद 06-Nov-2018

जाको राखे साइयां मार सके न कोई"" यह कहावत आज गरियाबंद में उस वक्त सच साबित हुई जब एक सड़क हादसे में 2000 किलो से अधिक वजन के ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने के बावजूद एक किसान सही सलामत बाहर निकल आया वैसे दबे हुए किसान की स्थिति देखकर किसी को नहीं लगा था कि यह बच पाएगा हालत देखकर दबे हुए किसान के परिवार जन चीख चीख कर रोने लगे थे किंतु लोगों की तत्परता से किसान सही सलामत बच गया  - ट्रैक्टर के लगभग 2000 किलो वजनी इंजन के नीचे किसान लगभग 1 घंटे फंसा रहा - हादसा फिंगेश्वर विकासखंड के गणेशपुर और दरी पारा के बीच की सड़क पर हुआ तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अगले चक्के की बेरिंग टूट गई अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर बगल के खेत में जाकर पलट गया जिसमें 2 लोग ट्रैक्टर के इंजन के नीचे और एक व्यक्ति पीछे ट्राली के नीचे दब गया ट्राली में दबे व्यक्ति को तो आसानी से निकाल लिया गया लेकिन इंजन में दबे किसान को निकालने के लिए सैकड़ों लोग की मेहनत के बाद भी वे ट्रैक्टर का इंजन हटा नहीं पा रहे थे जिसके बाद जेसीबी बुलाई गई जेसीबी से भी आधे घंटे की मशक्कत के बाद काफी मुश्किल से नीचे दबे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सका

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.