Top Story
भारतीय जनता पार्टी का कमल दीपावली कार्यक्रम फेल - CM House कवर्धा में भी नही बनी कमल रंगोली - 08-Nov-2018
भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत 5 नवंबर को कमल दीपावली मनाने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित एकात्म परिसर में कमल फूल की रंगोली बनाकर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन द्वारा शुभारंभ किया गया था - दूसरे दिन 6 तारीख को केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी शाम 6:00 बजे दिया जला कर इस कार्यक्रम की सराहना की थी - परंतु देखने में आ रहा है कि पूरे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी कार्यालयों में कमल दीपावली कार्यक्रम के तहत कमल रंगोली नहीं बनाई गई - हम आपको बता दें पूरे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भी अपने घरों एवं चुनाव कार्यालयों में प्रदेश भाजपा द्वारा घोषित कार्यक्रम का पालन नहीं किया - सीजी 24 न्यूज़ चैनल की टीम ने सभी प्रत्याशियों के घरों एवं चुनाव कार्यालयों सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों का निरीक्षण किया, परंतु कमल दीपावली के तहत कमल रंगोली कहीं पर भी नहीं दिखी - हम आपको बता दें प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने भी अपने कवर्धा स्थित निवास पर दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया, घर को सजाया रंगोली भी बनाई परंतु कमल रंगोली नहीं बनाई - अब ऐसे में क्या माना जाए कि जब भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री ने ही घोषित कार्यक्रम का अनुसरण नहीं किया तो प्रदेश के अन्य जिलों में पार्टी के आदेश का पालन कैसे संभव होगा ? CG 24 News Channel की खास रिपोर्ट *Pl. Subscribe & Share CG 24 News Channel*


RELATED NEWS
Leave a Comment.