Crime News
मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) की अवैध बिक्री एवं भण्डारण करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार 16-Oct-2019
अवैध रूप से मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) का बिक्री एवं भण्डारण करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार  अवैध रूप से मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) की कर रहे थे बिक्री तथा कर रखें थे भण्डारण।  मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) का उपयोग नाबालिक बच्चों/व्यस्कों द्वारा नशा करने में किया जाता है उपयोग।  मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्îुब के उपयोग से बच्चों एवं व्यवस्कों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव, संक्रमित होने तक की स्थिति में पहुंच रहे है लोग।  आरोपी बिना किसी वैध कागजात, लायसेंस एवं दस्तावेज के कर रहे थे बिक्री एवं भण्डारण।  आरोपियों के कब्जे से कुल 17,285 नग मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्यूब किया गया जप्त।  जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 3,32,345 रूपये (तीन लाख बत्तीस हजार तीन सौ पैंतालिस रूपये)।  नशे के विरूद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।  आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 409/19 धारा 269, 34 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।  नशे का व्यापार करने वालों कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमलाल वर्मा साकिन कुकरी तालाब गुढियारी रायपुर जो अपने वर्मा किराना दुकान में मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) नाबालिक बच्चो एवं वयस्कों को जो नशा के रूप में उपयोग लाते है को बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारी गुढ़ियारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर प्रेमलाल वर्मा के किराना दुकान में रेड कार्यवाही करने पर मेक्सोबान्ड एडहेसीव का दो पैकेट जिसमंे से 01 पैकेट पैक जिसमंे 25 नग ट्îुब भरा हुआ तथा दुसरा पैकेट खुला हुआ जिसमें 20 नग ट्îुब जुमला 45 नग ट्îुब पाया गया। टीम द्वारा मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्îुब रखने एवं ब्रिकी करने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर प्रेमलाल वर्मा द्वारा अपने पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह मेक्सोबान्ड एडहेसीव को नशे हेतु नाबालिक बच्चों एवं व्यवस्कों को बिक्री करता है। वह मेक्सोबान्ड एडहेसीव को शिवशंकर ट्रेडिग कंपनी तथा कमल स्टोर गोलबाजार रायपुर से क्रय करता है तथा इसके पास उपलब्ध नहीं होने या मांग अधिक होने से वह ग्राहकों ( नाबालिक बच्चों एवं व्यवस्कों) को सीधे शिवशंकर ट्रेडिंग कंपनी तथा कमल स्टोर गोलबाजार रायपुर में भेज देता है। मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्îुब का उपयोग बच्चों एवं लोगों के द्वारा किये जाने से संक्रमित होने की स्थिति में पहुंच रहे है इस प्रकार प्रेमलाल वर्मा के उपेक्षापूर्ण कार्य से बच्चों एवं वयस्कों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। आरोपी प्रेमलाल वर्मा के बतायेनुसार टीम द्वारा गोलबाजार सेवक पंजवानी के दुकान शिवशंकर ट्रेडर्स कंपनी में जाकर रेड कार्यवाही करने पर मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 150 पैकेट प्रत्येक पैकेट मंे 25-25 नग ट्îुब प्रत्येक ट्युब में 30-30 डण्स्ण् भरा हुआ था जिसके संबंध में सेवक पंजवानी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जिस पर सेवक पंजवानी द्वारा उपरोक्त मेक्सोबान्ड क्रय विक्रय एवं रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, लायसेंस एवं कागजात नहीं होना बताया गया तथा टीम द्वारा कमल स्टोर दुकान में रेड कार्यवाही करने पर कमलेश जैसिंघानी के कब्जे में मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 398 पैकेट प्रत्येक पैकेट मंे 25-25 नग ट्îुब तथा प्रत्येक ट्युब में 30-30 एम.एल. भरा मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 30 पैकेट प्रत्येक पैकेट मंे 50-50 नग ट्युब तथा प्रत्येक ट्युब मंे 10-10 एम.एल भरा, मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 02 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20-20-नग ट्îुब प्रत्येक ट्युब में 50-50 एम.एल. भरा तथा मेक्सोबान्ड एडहेसीव जिसके म्याद समाप्त हो गया है का 40 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 50-50 नग ट्युब तथा प्रत्येक ट्युब में 10-10 एम.एल. भरा जुमला किमती 2,52,550/- का मिलने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त मेक्सोबान्ड एडहेसीव रखने विक्रय करने एवं क्रय करने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस तरह से आरोपी प्रेमलाल वर्मा, सेवक पंजवानी एवं कमलेश जैसिंघानी के कब्जे से कुल 17,285 नग मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्यूब जुमला कीमती करीबन 3,32,345 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 409/19 धारा 269, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियांे को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. प्रेमलाल वर्मा पिता स्व प्रीतराम वर्मा उम्र 56 साल साकिन कुकरी तालाब गुढियारी रायपुर। 02. सेवक पंजवानी पिता प्रतापराय पंजवानी उम्र 48 साल साकिन विशाल नगर रायपुर। 03. कमलेश पिता अशोक कुमार जैसिघानी उम्र 28 साल निवासी श्यामनगर रायपुर।


RELATED NEWS
Leave a Comment.