Top Story
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया छ. ग. का घोषणा पत्र - छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है - 09-Nov-2018
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घोषणापत्र जारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव से जारी किया है - जिसे उन्होंने झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित किया है - मुख्य पृष्ठ *आपका विकास आपके हाथ - जन घोषणा पत्र के साथ* इस स्लोगन के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह- सोनिया गांधी -और राहुल गांधी की तस्वीरें हैं | घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दों में धान खरीदी 2500 रुपये क्विंटल - मक्का खरीदी 17 सौ रुपए क्विंटल - सोयाबीन 35 सौ रूपय क्विंटल - गन्ना ₹355 और चना ₹4700 क्विंटल की दर से खरीदने की योजना की गई है| इसके अलावा बिजली बिल आधा माफ बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव मित्र योजना के तहत ₹2500 प्रति माह - 35 किलो चावल एक रुपए की दर से - स्वास्थ्य के लिए सर्व जन स्वास्थ्य योजना के तहत गुणवत्ता युक्त इलाज - शिक्षा के लिए ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई है | *छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है -* जिसमें हर वर्ग के लोगों को राहत देने के वादे किए गए हैं - घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सभी जिलों के हर वर्ग के हर उम्र के लोगों से सुझाव लेकर इसे तैयार करने की बात कही गई है - अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र कब जारी करती है| *सीजी 24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*


RELATED NEWS
Leave a Comment.