National News
सरकार ने ही शराब दुकानें खोली । सभी दुकानों में कुछ ही कम्पनियों के शराब की बिक्री उन मालिको को फायदा पहुचाने का काम - मनीष सिसोदिया Deputy CM Delhi Govt.
कांग्रेस राज में चिट फंड घोटाला प्रारम्भ हुआ, भाजपा राज में फला-फूला । हाईकोर्ट में 20,000 लोगों ने एफिडेविट दिया । घोटाले में भाजपा के मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता और आईएएस अधिकरी आरोपी बने हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया और मामला आज भी लम्बित है। दागी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल है, जिन्हें तत्काल चुनाव से हटाया जाए । जमीन घोटालो की लम्बी सूची है जलकी जमीन बृजमोहन अग्रवाल, भदौरा जमीन अमर अग्रवाल, साडा भिलाई भूपेश बघेल, साडा दुर्ग मोतीलाल वोरा आदि । भाजपा कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज तो हुआ लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई । कमल विहार के विकास के लिये फण्ड खत्म हो गया और आरडीए दिवालिया होने की कगार पर है आम जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने कांग्रेस-भाजपा ने सीडी-सीडी का खेल रचा । नकली-असली सीडी के चक्कर मे जनता को रोजगार-गरीबी-महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाया गया । इसके साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि हमने दिल्ली में जो विकास का नया मॉडल प्रस्तुत किया है वह जनता के सार्वभौम विकास का पक्षधर है उन्होनें दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हुए क्रांति कारी परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ से ही शिक्षा नया मॉडल सीखा और दिल्ली में लागू किया मगर यहां की सरकार ने इसे नहीं अपनाया -- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उक्त बातें कहीं !
Leave a Comment.