Top Story
विधायक मोहन मरकाम ने भाजयुमो नेता से की मारपीट - रिपोर्ट दर्ज 11-Nov-2018
कोंडागाँव चुनावी गहमागहमी के बीच, मतदान से एक दिन पूर्व आज दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए । भाजयुमो नेता लकी अरोरा ने वर्तमान विधायक व कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मोहन मरकाम व उनके पी एस ओ द्वारा मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत दर्ज करवाई है । वही लकी अरोरा के साथ मौजूद भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी की बड़ी बहन श्यामा उसेंडी ने भी विधायक पर बदतमीज़ी व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लकी अरोरा, श्यामा कुमारी उसेंडी व बोलेरो वाहन चालक के साथ किसी निजी कार्य से पासङ्गी, सोनाबेड़ा, फरसगांव गए हुए थे । उक्त रास्ते से विधायक मरकाम का गुज़रना हुआ तो गाड़ी रोक कर पहले तो श्यामा कुमारी से बदतमीज़ी करते हुए गाली गलौच करने लगे । मन ही मन यह भ्रम पाले हुए कि शायद उपरोक्त लोगों द्वारा प्रचार किया जा रहा है, कुंठाग्रस्त विधायक द्वारा देख लेने की धमकी दी गई । इस पर जब लकी अरोरा द्वारा विधायक को बताया गया कि वे लोग निजी कार्य से आये हुए है न कि राजनैतिक कार्य से, और किसी महिला के साथ इस प्रकार की हुज्जत करना शोभा नही देता, इस पर विधायक भड़क उठे । न आवे देखा न ताव, अपने पी एस ओ को इशारा देते सबने मिलकर लकी अरोरा पर ताबड़तोड़ वार करना आरम्भ कर दिया । इस प्रकार के जानलेवा हमले से आहत सभी ने तेज़ी से वाहन में बैठकर फरसगांव थाने आकर अपनी जान बचाई । डॉक्टरों की देखरेख में मुलाहिजा करवाया गया जहां लकी को गंभीर चोटें लगने की पुष्टि हुई है । ऐसे गंभीर कृत्य पर सभी ने एक स्वर में विधायक की कड़ी शब्दों में निंदा की है । विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है । वही विधायक ने अपने बचाव मे झूठी शिकायत दर्ज करवाई है । कुछ सवाल जो इस वाक्यात से निकल कर सामने आते है - सी सी टी वी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि विधायक जी दुरुस्त हालात मे आते है किंतु थाने पहुचते तक कमीज फटी पाई जाती है कैसे ? चार सुरक्षा कर्मी साथ होने के बाद भी एक महिला, एक वाहनचालक और एक परिवार का सदस्य कुल तीन लोग एक विधायक के ऊपर कैसे हमला कर सकते है । छत्तीसगढ़ शासन से विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक का तमगा हासिल करने वाले मोहन मरकाम द्वारा ऐसा निंदनीय कृत्य, जनता के बीच बहस का विषय बन चुका है । सीजी 24 न्यूज़ के लिए कोंडागांव से विश्वजीत मलिक की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.