Top Story
यह जरुरी नहीं कि जहां भीड़ ज्यादा हो वहीं सच हो सच तो अकेले भी खड़े हो जाता है : मनप्रीत सिंह बादल 12-Nov-2018
रायपुर । पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीतसिंह बादल आज प्रदेश दौरे पर हैं । बादल ने कहा कि पंजाब कांग्रेस पार्टी का किला है में उसका चौकीदार हूं । कांग्रेस को ये रोज कोसते हैं । अगर वोट डालने का हक दिया है तो वह कांग्रेस ने दिया है । भारत के इतिहास में गरीब से गरीब आदमी को आरक्षण दिया गया है तो वह कांग्रेस ने दिया है । भारत को किसी ने न्यूकिलियार बनाया तो वो कांग्रेस की देन है । लोकराज में सबको साथ ले कर चलना पड़ता है । अंग्रेज जब गए थे 19 यूनिवर्सिटी थी आज 1000 हैं , आज हर घर मे बिजली है, यह भी कांग्रेस की देन है । छत्तीसगढ़ के लोगों से भगवान रुठ गए हैं तभी उन्हें ऐसे लीडर मिले हैं । आज मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को कहने आया हुं की भगवान ने एक बार यहां के लोगों को मौका दिया है एक तबाही का रास्ता है एक नेक राह है । चुनना जनता को है । आज देश मे राजनैतिक पार्टियों की लड़ाई नहीं है बल्कि दो विचार धारा की लड़ाई है । एक वो है जो जात धर्म की बातें कर लोगों को अलग करते हैं । और एक वो पार्टी है जो यह सोचती है कि सब भारत माँ के बेटे हैं । यह जरुरी नहीं कि जहां भीड़ ज्यादा हो वहीं सच हो सच तो अकेले भी खड़े हो जाता है । छ ग नौ जवानों के चेहरों पर कांग्रेस खुशियों देखना चाहती है। कांग्रेस ने कभी लोगों को विभाजित कर राजनैतिक नहीं की । छ ग लोग मेहनती है । 257 एम ओ यू में से केवल पांच को ही पूरा किया है । किसान आत्महत्या सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में ही है । नोटबन्दी के बाद छोटे कारोबारियों का मुनाफा -300 प्रतिशत हो गया है दो साल पहले जो टैक्स कलेक्शन थी वह अब कम हो गयी है ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.