Rajdhani
चित्रकोट उपचुनाव के प्रचार में कांग्रेस के सामने बुरी तरह से पिछड़ी भाजपा : शैलेश नितिन त्रिवेदी 19-Oct-2019

रायपुर। दंतेवाड़ा की तरह चित्रकोट में भी कांग्रेस की जबर्दस्त जीत का दावा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चित्रकोट उपचुनाव प्रचार में कांग्रेस विपक्ष से बहुत आगे है। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव प्रचार पूरी गंभीरता और आक्रामकता से किया है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार के सामने विपक्षी भाजपा बुरी तरह पिछड़ गई है। मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज शुरू से ही धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि गांधी विचार यात्रा के समापन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम चित्रकोट रवाना हो गए थे और उन्होंने पूरे जोर-शोर से प्रचार की कमान संभाली। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के विकास के लिए अनेकों योजनाएं बनवाकर उनका क्रियान्वयन करवाया। लोहान्डीगुड़ा में रमन सरकार द्वारा ली गई किसानों की जमीनें किसानों को वापस दी गई। मुख्यमंत्री बघेल ने पहली बार बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बस्तर के विधायक को बनाया। बस्तर संभाग में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी गई। बस्तर के युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने के लिए कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन की घोषणा की गई। एनएमडीसी की भर्ती परीक्षा बस्तर में होगी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब 2500 के बदले 4000 रुपए मानक बोरा मानदेय दिया जा रहा है। 2500 में धान खरीदी की गई और किसानों की कर्ज माफी की गई। त्रिवेदी ने कहा है कि चित्रकोट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाकर जर्बदस्त प्रचार किया। बस्तर में इस सीट को लेकर पूरे बस्तर में कांग्रेस अपना गढ़ मजबूत करने की योजना बनाकर चल रही है। कांग्रेस बस्तर की सभी 12 सीटों पर अपना कब्जा कायम करने में कामयाब होगी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.