Rajdhani
रायपुर : छठ महापर्व...विश्व का सबसे बड़ा लोकपर्व 31 अक्टूबर से प्रारंभ 19-Oct-2019

रायपुर : विश्व का सबसे बड़ा आस्था का लोकपर्व छठ महापर्व छठ महापर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर छठ महापर्व आयोजन समिति की ओर से महादेवघाट में छठ महापर्व का बड़ा आयोजन किया जाएगा। तैयारियों को लेकर शनिवार को समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई है। समिति के प्रमुख राजेश सिंह ने बताया कि पर्व में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। महादेवघाट में हर साल बड़े रूप में आयोजन किया जाता है.खारुन नदी के तट पर हर वर्ष  की भाति इस वर्ष भी विशेष वयवसथा की जा रही है महादेव घाट पर पंद्रह हजार से अधिक श्रधालु  जमा होंगे और छठ महापर्व प्रति  वर्ष  की भाति इस वर्ष भी उत्साह और श्रधा के साथ मनाया जायेगा पारिवारिक सुख-समृध्दि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है. छठ पूजा चार दिन का पर्व है. इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और यह कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है. इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं. महा आरती छठ महापर्व के इस आयोजन में 2 नवंबर को संध्या के उपरांत सवा लाख बतियों से महाआरती होगी समुचित समितियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दिनांक 2 नवंबर को अपने साथ दीप लेकर आए भंडारा व महा भंडारा छठ महापर्व आयोजन समिति माताओं के द्वारा 2 नवंबर को रात्रि को भंडारा एवं तीन नंबर को सुबह महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सारे पकवान गौ माता के शुद्ध देसी घी से निर्मित होगी। अन्य आयोजन समिति के सदस्य द्वारा महादेव घाट की सफाई की जरी समिति के द्वारा अर्ध हेतु गाय का दूध आम का दातुन पार्किंग लाइटिंग एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है दो नंबर को श्रद्धालुओं के लिए डॉक्टर की एक टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन महादेव घाट पर किया जाएगा इस पत्रकार वार्ता में रविंद्र सिंह, विपिन सिंह, रामकुमार, हरीश शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, जयंत सिंह, सुनील सिं,ह सत्यप्रकाश सिंह, पंकज चौधरी, संजय सिंह, अजय शर्मा ,व अन्य सदस्य उपस्थित थे  



RELATED NEWS
Leave a Comment.