Rajdhani
धनतेरस के दिन नवा रायपुर में राज्यपाल...सीएम और मंत्रियों के निवास का होगा भूमिपूजन : भूपेश बघेल 19-Oct-2019

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि धनतेरस के दिन नवा रायपुर में राज्यपाल, सीएम भवन का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी तरह मंत्रियों के निवास का भी भूमिपूजन होगा। सीएम बघेल शनिवार को चित्रकोट उपचुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार छह हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। जनता की गाढ़ी कमाई का ये पैसा बेकार न जाए, इसलिए नया रायपुर को बसाना जरुरी है। जब तक राज्यपाल और मंत्रिमंडल के लोग रहना नहीं शुरू करेंगे तब तक नवा रायपुर आबाद नहीं हो पाएगा। सीएम बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दीपावली का त्यौहार है, मिलावट के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जब से बना है, लोग महसूस नहीं कर पा रहे हैं कि ये हमारा राज्य है, लेकिन पिछले 10 माह से लोग महसूस कर रहे हैं कि ये हमारा राज्य है। हमारे तीज त्यौहार है उसे भी प्रमुखता मिलनी चाहिए, ये काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा सुपेबेड़ा को लेकर दिए बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि हम लोग भी सुपेबेड़ा को लेकर चिंतित हैं, मैं तो हतप्रभ हूं कि राज्यपाल ने कहा कि यदि हेलीकॉप्टर नहीं देंगे तो सड़क मार्ग से ही सुपेबेड़ा जाएंगी। सीएम ने कहा कि राज्यपाल की चिंता बहुत वाजिब है और हम भी चिंतित है। बताना चाहूंगा कि जिस दिन घटना घटी, 2 अक्टूबर को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान वहां एक मौत की सूचना मिली, स्वास्थ्य मंत्री सुपेबेड़ा गए भी थे। हम तो चाहते हैं कि सुपेबेड़ा में फैली बीमारी के कारणों का पता चले।  



RELATED NEWS
Leave a Comment.