Top Story
खरियार रोड   नुवापाडा : साहिपाला में तेज तूफ़ान ने मचाया तांडव 17-Jul-2018
साहिपाला में तेज तूफ़ान ने मचाया तांडव डेम का पानी तक उछाल मारा खरियार रोड   नुवापाडा जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर बरगड़ जिला सीमा से लगे साहीपाला मे रविवार सुबह 11:30 बजे तेज बारिश के बीच आया   तुफान ने साहीपाला के निकट गुरजीभाटा गांव में खूब तबाही मचाया।हजारो की संख्या में पेड़ व दर्जनों घर तबाह हो गए 40-50 बिजली के खम्बे उखाड़ गए वही  कई घर पेड़ के गिरने से नीचे दब गए। प्रलयंकारी तूफ़ान ने पल भर में गुरजीभाटा व साहिपाल के जनजीवन को तहसनहस कर दिया। टूट चुके घरों में दुबक कर बैठे लोगो ने बताया कि तेज शोर के साथ डैम के पानी को उछाल मारते हुए तेज हवा बस्ती की ओर बढ़ी। बड़े बड़े पेड़ों को धराशायी करते हुए तेज हवा घरों को ढहाती गुजरी तेज हवा की चपेट मे आने से कई घरों की छानी उड कर दुर दुर तक फेका गई। बिजली के खम्बे ट्रांसफार्मर सब खेतो में धरासायी हो गए। बाताया गया है की तुफान के पहेले बादल पुरी तरह से काला हो गया और फिर लाल एवम सफेद रंग मे बदल गया  था लगभग 100 मीटर के दायरे पर इसका असर दिखाई दे रहा था श्यामलाल बाग़ जिनके घर के सामने का पेड़ धरासायी हो गया एवम घर की छानी (टीन) उड़ गई। ने बताया कि एक पल के लिए तो लगा की तूफ़ान के रूप में साक्षात मौत आई है। महेश साहू, हीरालाल साहू, पलटन केवट, कामलसाय साहू ,भोखसिंग केवट के खेतों में अनेक पेड़ धरासायी हुए वही हरिसिंग माझी घर ढह गया व खेत में पेड़ गिर गए । हेतराम तांडी के घर में दरार आ गई। उन्होंने बताया कि उन्हें तो लगा था कि वे घर के मलबे में दब जायेंगे। रमेश एवम झगरी तांडी, 8 लोगो के परिवार के मुखिया अलंत तांडी के घर पर पेड़ गिर जाने की वजह से घर ढह गया है। तूफ़ान के रुकने पर वे किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकले व चैन की सांस ली। अंदाज लगाया जा रहा है कि 100 मीटर चौड़े एवम लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में तूफ़ान ने कहर बरपाया है। बीजू एक्सप्रेस वे मुख्य मार्ग पर मार्ग निर्माण कर रही।कंपनी के कैप में भी तबाही का आलम देखने को मिला। अस्थाई कैम्प से टिन की चद्दर कई किलोमीटर दूर पड़ी मिली। इतना ही नही वहा की मशीनरी को भी काफी नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक इस तुफान की चपेट पर आने से एक व्यक्ती के घायल होने की सुचना है। बरहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच बचाव व राहत कार्य पर लग जाने की सुचना मिली है ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.