Top Story
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान - 18 विधानसभाओं के मतदान कैसे निपटें , बताया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने 12-Nov-2018
मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रथम चरण के मतदान के बाद दी जानकारी कहा अब तक मतदान शातिपूर्ण रहा है कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर अब तक 60 प्रातिशत से अधिक वोटिंग कुछ जगहो पर ज्यादा वोटिंग अब तक कोई गड़बड़ी नहीं हुई है मशीने खराब हुई थी जिन्हें सुधार कर दिया गया है अब तक कुल 70vvpat और 40 evm को रिप्लेस किया गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.