State News
*बीजापुर-गर्भवती माताओं शिशुवर्ती माताओं शाला त्यागी बच्चों एवं 15 से 49 आयु की महिलाओं को पौष्टिक आहार से लाभान्वित करने के निर्देश दिए काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई होगी - के.डी.कुंजाम* 19-Oct-2019
बीजापुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन बीजापुर में कलेक्टर के.डी.कुंजाम के उपस्थिति में किया गया।सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2 अक्टूबर से शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने सभी गर्भवती माताओ,शिशुवती माताओ,कुपोषण से ग्रसित बच्चे, शाला त्यागी बालिकाओ और 15 से 49 आयु वर्ग के सभी महिलाओं को इस योजना मे शामिल कर अतिरिक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए कहा।श्री कुंजाम ने कहा कि अंडा,फोर्टिफाइड मूंगफली चिक्की,पौष्टिक बिस्कुट और अनीमिया से ग्रसित 15 से 49 आयु वर्ग के महिलाओ को गर्म भोजन भी खिलाया जाना है।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम-पंचायतो में शिविर लगाकर अनीमियाकी जाँच भी कि जा रही है।आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्माण किये जा रहे पोषण वाटिका की स्थिति की भी जानकारी कार्यकर्ताओं से ली और पोषण वाटिका में हरी सब्जियां अधिक से अधिक लगाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित दर्ज हितग्राहियों को लाभन्वित करने को कहा।श्री कुजाम ने कहा कि इसको जन आंदोलन के रुप मे किया जाना है,इसमे सभी ग्रामवासियों को सम्मिलित भी किया जाना है और उनको प्रेरित भी किया करना है। ऐसे सभी बच्चे जो कि कुपोषित और गंभीर कुपोषित हैं उन्हें चिन्हित कर अनिवार्य रूप से पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया जाना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जावेगी । सुपरवाइजर को भी निर्देशित किया गया कि इस पर किसी प्रकार के लापरवाही पर कार्यवाही किया जावेगा।जिले को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत शामिल किया गया है ।जिले में शत प्रतिशत बालिकाओ को स्कूल से जोड़ा जाना है,स्कूल से वंचित न हो बालिकाएं इसके लिए आवश्यक निगरानी करें। बाल लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत संस्था गत प्रसव कराना है।उन्होंने कहा कि आज बीजापुर के ग्राम-पंचायत गंगालूर से प्रतिभागी बालिकाएं खेल में पूरे देश मे परचम लहरा रही है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और ग्रामवासियों को भी स्वच्छता के बारे में बताने को कहा। कलेक्टर श्री कुंजाम ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर को अच्छे से कार्य करने को कहा अगर कोई कार्य करने में लापरवाही करेंगे तो उनके विरुद्ध अनुशानात्मक करवाई किया जाएगा इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।जिले को कुपोषण एनीमिया से मुक्त किया जाना है।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप कलेक्टर ऑफिस में आकर मिल सकते हों।विभागीय योजना नोनी सुरक्षा योजना,प्रधनमंत्री मातृ वंदना योजना का अच्छे से क्रियान्वयन करने आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत व्यापक प्रचार करने के लिए कहा। उन्होंनेकहा कि आंगनबाड़ी में अनोपचारिक शिक्षा भी दी जानी है कलेक्टर ने बेटी के जन्म पर बेटी जन्म उत्सव का आयोजन करने को कहा।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिलाग ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।आकांक्षी फेलो समीर ने पोषण वाटिका पोषण पुनर्वास में भर्ती किये जाने वाले कुपोषित बच्चे के सम्बंध में विस्तृत चर्चा किया। इस आयोजन मे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.