Top Story
भाजपा सांसद मनोज तिवारी के बयान पर कांग्रेस को है आपत्ति - छत्तीसगढ़ की महिलाओं का किया अपमान -कांग्रेस 12-Nov-2018
मोदी और शाह के नजरों में अपना राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने छठ पूजा सूर्य उपासना और सनातन धर्म का अपमान किया है- विकास तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और माफी मांगने को कहा जिसमें उनके द्वारा यह कहा गया था कि सोनिया गांधी अगर छठ पूजा करती तो उनकी औलाद बुद्धिमान पैदा होती है यह बात कह कर उन्होंने पूरे देश में छठ पूजा करने वाली माताओं का अपमान किया है। वरन छत्तीसगढ़ के उन करोड़ों माताओं का अपमान किया है जो कभी छठ पूजा का उपवास नहीं करती और अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कल बेहद आपत्तिजनक बयान महिलाओं को अपमानित करने के लिए दिया। विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि लगातार फ्लॉप फिल्मों में काम करके वाले अभिनेता कम कॉमेडियन ज्यादा भाजपा सांसद मनोज तिवारी का स्तर गिर चुका है। उनकी मानसिक दशा बिगड़ चुकी है और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार जो महिला विरोधी है। इनकी पितृ संगठन आरएसएस की शाखाओं में महिला का विरोध करना सिखाया जाता है। उन्हीं के सांसद मनोज तिवारी में छत्तीसगढ़ की पावन धरा में उन महिलाओं का अपमान किया है जो छठ उपासना नहीं करती सीधे तौर पर उनके बच्चों को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुद्धिहीन की संज्ञा दी है। छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी, दलित, सतनामी, देवांगन, साहू, यादव, निषाद और अन्य समाज के महिलाओं द्वारा छठ उपासना नहीं की जाती, उन पर भी सीधा-सीधा कटाक्ष भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया गया है। यह छत्तीसगढ़ की करोड़ों माताओ का अपमान है। विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि अपनी इस गलती के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी को माफी मांगनी चाहिए और तत्काल अपने बेतुके बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.