Crime News
70 नग चिरान सहित पिकप वाहन पकड़ाई - मौके से 1 आरोपी फरार हो गया 3 आरोपी गिरफ्तार 21-Oct-2019

बलरामपुर- वन परिक्षेत्र बलरामपुर के बीट केरता में रात्रि में अवैध चिरान परिवहन की सूचना वन विभाग को मिली।जानकारी मिलने पर तत्काल आर एस श्रीवास्तव रेंजर  बलरामपुर एवम रामानुजगंज की संयुक्त टीम वाहन की घेरा बंदी तड़के रात में ही शुरू कर दी। टीम  2 भागों में बंट गई और वाहन का पीछा गया। चालक द्वारा वाहन को मुख्य मार्ग से हटा कर अन्य मार्ग से ले जाने का प्रयास किया गया परन्तु टीम ने कंचननगर रामानुजगंज में 70 नग चिरान सहित पिकप वाहन क्रमांक JH 03 L 3613 को धर दबोचा। मौके से 1 आरोपी फरार हो गया 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोटरकी के जंगल से हरे भरे पेड़ों की कटाई कर चिरान बनाकर लाना बताया ।  फिल्हाल विभाग द्वारा पंकज गुप्ता पिता ईश्वर प्रसाद गुप्ता कपिलदेवपुर,सुराजदयाल पिता रामप्रसाद साकिन कोटरकी, रामप्रताप पिता नानहु साकिन कोटरकी को भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।एवं फरार आरोपी ईश्वर प्रसाद गुप्ता पिता कपिलसाव साकिन कपिलदेवपुर की तलास जारी है। विभाग द्वारा जप्त इमारती की कीमत 100000.00 लगभग बताई गई है। वन विभाग के इस कड़ी कार्यवाही से सम्पूर्ण क्षत्र के लकड़ी तस्करी में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में श्याम बिहारी मिश्रा(वनपाल), अमूलरत्न राय(डिप्टी रेंजर), कृष्णकुमार निसाद(वनपाल), प्रदीप कुजूर(वनरक्षक), पिंटू मालाकार(वनरक्षक), गौरीशंकर श्रीवास्तव(वनपाल), विजय वर्मन(वनरक्षक), शरामरतन सिंह, प्रभा गुप्ता,बोधन यादव, जगसाय, मजहर अंसारी सहित वन अमला का सक्रिय योगदान रहा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.