Top Story
......मौदहापारा में सिलेंडर के फटने से एक बच्चे की मौत.....
रायपुर - मौदहापारा में सिलेंडर के फटने से एक बच्चे की मौत हो गयी और 6 लोग घायल होने की सूचना मिल रही है। ये घटना एक समारोह के दौरान घटी । जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त शादी की पार्टी की तैयारियां चल रही थी। समारोह स्थल पर सजावट के लिये फुग्गा फुलाने वाला गैस सिलेन्डर लाया गया था। तभी समारोह के दौरान ये हादसा हुआ जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और एक बच्चे सहित पांच लोग झुलस गया है। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल लाया गया है।
मौदहापारा टीआई के मुताबिक भोंदूपारा में शादी का कार्यक्रम चल रहा था तभी उस दौरान ये हादसा हुआ हादसे में दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गये और पांच लोग इस हादसे के शिकार हो गये। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रूप से घायल सहित छह लोग हादसे का शिकार हो गये है।
cg24 से लविंदर पाल की रिपोर्ट ....
RELATED NEWS
-
निगम आयुक्त का कितना प्रभाव ? 12-Oct-2024
-
महादेव सट्टा ऐप: मामला अभी भी अधूरा है 11-Oct-2024
-
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कितनी सफल ? एक रिपोर्ट 02-Oct-2024
Leave a Comment.