State News
अब नहीं होगा किसानों का कर्ज माफ : मंत्री कवासी लखमा 22-Oct-2019

धमतरी। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के बड़े बयान ने राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। धमतरी प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए लखमा ने कहा है कि एक बार किसानों का कर्जा माफ  कर दिया है, अब आने वाले वर्षों में सरकार किसानों का कर्ज माफ  नहीं करेगी। मंत्री लखमा ने कहा कि कर्जमाफी के बाद किसानों ने और अधिक मात्रा में बैंकों से कर्ज लिया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपए में लेने का ऐलान किया था और जब तक यह सरकार है किसानों का धान इस कीमत पर खरीदेंगे। बता दें कि मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने गृहग्राम में बलि प्रथा फिर से प्रारंभ करने की बात कही थी। इस बयान को लेकर भी सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने मामले को शांत करते हुए कहा था कि उन्हें समझाया जाएगा। यह मामला शांत होता उससे पहले ही फिर से बड़ा बयान सामने आ चुका है। कर्जमाफी की जिस घोषणा की बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत हुई थी, उसी घोषणा पर दिए गए बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.