Top Story
जनसंपर्क सचिव राजेश टोप्पो करवा रहे हैं कांग्रेस नेताओं का स्टिंग ऑपरेशनः - क्या है स्टिंग का पूरा सच - देखें - भूपेश बघेल
नंदकुमार साय
अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा और लोकसभा सदस्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा
. छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार में नंबर वन से ऊपर भी कोई जगह होती होगी तो वहां पर है।
. भ्रष्टाचार में ए-वन प्लस
. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर छत्तीसगढ़ आकर शिक्षा व्यवस्था की तारीफ़ करते हैं लेकिन शिक्षा के मामले में ट्राइबल विभाग को चौपट कर दिया।
. अमन सिंह के भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, लाभचंद बाफ़ना, संतोष बाफ़ना, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और सरोज पांडे सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
. शिवरतन शर्मा का नाम तो गौ तस्करी में है।
. रमन सिंह तो दोनों हाथों से लूट रहे हैं।
. और कोई प्रदेश होता तो बगावत हो जाती. बस्तर में हाईवे जाम करने की योजना बनी थी लेकिन मैनेज हो गया।
. सौदान सिंह (भाजपा के संगठन मंत्री) के एक करीबी के पास से 61 लाख रुपए की लूट हो गई... सौदान सिंह के आदमी के पास 61 लाख कहां से आया?
- अमन सिंह यहां की सारी व्यवस्था देख रहे हैं।
- सबका फ़ोन टैप हो रहा है।
चंदूलाल साहू
सांसद, महासमुंद
. करप्शन बहुत भयानक है।
. विकल्प की बात करते हैं तो क्या आपने अटल बिहारी वाजपेयी के विकल्प के रूप में नरेंद्र मोदी को देखा था? प्रणव मुखर्जी के विकल्प के रूप में रामनाथ कोविंद को देखा था?
. यहां विकल्प के रूप में बृजमोहन और अमर अग्रवाल को देख रहे हैं।
. अमन सिंह की प्रॉपर्टी सच्चाई है. वह होशियार है।
. पैसा कमाया है।
. सुपर सीएम है।
. बृजमोहन जमीन के मामले में फंस गया लेकिन वह सबकी मदद करता है.
रमेश बैस
रायपुर से आठ बार के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
. मोदी अमित शाह जो चाहें कर दें।
. केंद्र सरकार को आईएएस, आईपीएस और आईएएफ़एस चला रहे हैं।
. छत्तीसगढ़ की सरकार को अधिकारी चला रहे हैं।
. अमन सिंह के ख़लिफ़ हाईकोर्ट निर्णय नहीं दे रहा है।
. अमन सिंह की प्रॉपर्टी के बारे में जितना प्रकाशित हुआ है वह तो आधा भी नहीं है. मेन मेन आठ दस की सामने आई है।
. रमन सिंह से ज़्यादा उनके पास है।
रामविचार नेताम
राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री
. जो पैसा लूटकर खजाने में भरना चाहते हैं, ज़मीन में गाड़ना चाहते हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ से अच्छी कोई जगह नहीं है।
. बाहरी लोग मज़ा कर रहे हैं और लोकल लोग कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं।
. दो मामले ज़बरदस्त तरीके से मैनेज किए गए. एक मामला सीएम साहब और बृजमोहन अग्रवाल का है।
. बिज़नेस करना तो इनको आता है. राजनीति भी वो बिज़नेस के लिए करते हैं।
. रमन सिंह चुनाव जितवा पाते तो अपना ज़िला नहीं जितवा लेते।
. जोगी तो चुनाव जिताने हराने के लिए सौदा करता है।
. अमर अग्रवाल से कहेगा कि जीतना है तो पांच करोड़ दो, फिर एक आदमी को पचास लाख देकर खड़ा करेगा फिर बाकी पैसों से 10-12 जगह और लोगों को खड़ा करेगा।
. इस बार वो कांग्रेस से बाहर है तो इसका नुक़सान कांग्रेस को नहीं, भाजपा को होगा।
राजेश टोप्पो
जनसंपर्क कमिश्नर
. भूपेश बघेल तो जेल गया था।
. कुछ वीडियो लाओ जिसमें कांग्रेस के नेता भूपेश को गाली दे रहे हैं तो मैं कुछ पैसा खर्चा दूं।
. उनसे पूछो कि भूपेश दो दिन के लिए जेल गया था तो कैसा लगा।
. ताम्रध्वज साहू, टीएस बाबा, रवींद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा से पूछो।
. 24 घंटे के भीतर लाओ, तुम्हारा काम मैं देखता हूं।
. बाल्को से मुआवज़ा वाला मामला (जिसमें 100 करोड़ चुनावी चंदे का प्रस्ताव है) तुम ये ले आओ फिर मैं साहब से सीधे मिलवाता हूं। भाजपा के नेता कह रहे हैं रमन सिंह और अमन सिंह को भ्रष्ट ---- कांग्रेस कार्यालय द्वारा जारी
More Photo
More Video
RELATED NEWS
-
-
-
-
-
-
-
-
*छत्तीसगढ़ में एक साथ तीन तीन शंकराचार्य* 28-May-2023
-
-
Leave a Comment.