Top Story
मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू ने परिवार सहित किया मतदान कहां मतदान करना अति आवश्यक होना चाहिए
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू ने आज सुबह परिवार सहित मतदान किया अब प्रदेश में अच्छी सरकार बने इसके लिए लोगों से भी आव्हान किया कि वे अपने मतों का उपयोग कर सही प्रत्याशी को चुने सुब्रत साहू ने कहा की हर मतदाता को स्वयं होकर मतदान करना चाहिए जिससे प्रदेश एवं देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे |
*सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट*
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.