Top Story
आश्रम अधीक्षिका श्रीमती सुनीता सरकार की लापरवाही के कारण सात वर्षीय छात्रा अमृता उईका का निधन 30-Oct-2019

सुशांत सरकार बालिका छात्रावास में कर रहे हैं अधीक्षक का रोल - आश्रम अधीक्षिका हैं श्रीमती सुनीता सरकार 

 

बीजापुर- जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर नदी पार ग्राम-पंचायत कमकानार,पटेलपारा कक्षा-पहली की सात वर्षीय छात्रा अमृता उईका पिता बोजू उईका अपनी पुत्री निधन का आरोप कन्या आश्रम रेगड़गट्टा वर्तमान में चेरपाल में संचालित आश्रम अधीक्षिका श्रीमती सुनीता सरकार की घोर लापरवाही के कारण होना बताया। 

घटना की पूरा मामला का विवरण -  24/10/2019 चेरपाल आश्रम में पढ़ने वाली छात्रा अमृता उईका दीपावली की छुट्टियां घोषित होने के बाद अनजान व्यक्ति सुक्कू बोगाम के  साथ जाना आश्रम अधीक्षिका की लापरवाही के कारण छात्रा 07.00 बजे रेड्डी तक पहुंची,ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण लच्छू मरकाम के यहा सोलह कर परिवार को खबर दिया गया ग्राम-कमकानार,पटेलपारा के कुछ लोग रेडडी गए हुए थे जिन्हें देख उनके साथ 08.30 बजे अपने गृह ग्राम पहुंचते ही अपने पिता के पास गई और पैर दर्द करने की बात कही आगे की जानकारी जब लिया गया था पहले से तबीयत खराब होने की बात भी बताई और देखते देखते ही लड़की बेहोश हो गई इलाज के लिए ले जाने की कोशिश किया गया अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्र होने की वजह से कोई साधन ना होना और नदी पार करके जाने में काफी समय लगा पहले से शरीर के अंदर तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से कुछ ही समय बाद 10:30 बजे रात्रि में उसकी मृत्यु हो गई।

आश्रम अधीक्षिका से इस संबंध में सुबह 
25/10/2019 को जानकारी दिया गया तो वह मृतिका के ग्राम- कमकानार पंहुची जब उनके परिजन अधीक्षक से बच्ची की तबियत के बारे में पूछने पर अधीक्षिका श्रीमती सुनीता सरकार द्वारा पहले से छात्रा को मलेरिया होने की बात बताया जिसके इलाज कराना भी बतायी लेकिन इस संबंध में परिवार को किसी भी तरह सूचना नहीं दिया
 गया परिवार के व्यक्ति गए बिना किसी अन्य व्यक्ति के साथ छात्रा को घर भेजा गया ताकि पूरी घटना पर पर्दा डाला जाए।

 इस घटना की हकीकत जानने  हम ग्राम-कमकानार पहुंच के पिता एवं परिवार और स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर वापिस आश्रम पहुंचे अधीक्षिका का पति अधीक्षक का रूप अदा करते हुए दिखे और आश्रम के कुछ बच्चों से अपने रुम मे काम करवाते हुए भी दिखे जब हमने छात्रा अमृता उईका के संबंध में जानकारी पूछा तो मुझसे पुछो कर अधीक्षिका के पति अपना नाम-सुशांत सरकार बताकर वह अपनी पत्नी अधीक्षिका को किसी भी तरह इस घटना की जानकारी हमे देने से साफ मना कर रहे थे और फोन काल कर हमारे सामने किसी पप्पू नाम के व्यक्ति को इस केस को दबाने की बात भी कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि CG 24 NEWS, साधना न्यूज़ से कुछ लोग आए हैं की बात भी सामने कर रहे थे।घटना की सबूत जो हमारे न्यूज़ चैनल को लगी इससे साफ जाहिर होता है कि अधीक्षिका की घोर लापरवाही पुरी घटना मे और उनके पति का हाथ होना संदेह हो रहा है और कुछ बच्चों से अपने रुम मे काम कराते हुए वीडियोस मिले हैं इस संबंध में जब जिले के शिक्षा ब्लाक अधिकारी से संपर्क हमने पूछा तो उनका कहना है अगर वह सच है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे।उस पर कार्रवाई की जाएगी देखने वाली बात यह हैं कि जिले के कोईटपाल(मलेरिया से मृत्यु)दुगाईगुड़ा छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट और आज फिर मलेरिया से जान चली गई छात्रा की ब्लॉकों में संचालित पोटाकेबिन आश्रमों मे इस तरह की घटनाएं हो रही है।आदिवासी बच्चों के साथ शोषण और उनकी जान जाने की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई अभी तक देखने को नहीं मिल रहा। 

रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट बीजापुर



RELATED NEWS
Leave a Comment.